यस बैंक के बाहर समाजवादियों का विरोध प्रदर्शन

कानपुर,7 मार्च ।रातों रात यस बैंक की स्तिथि दिवालिया जैसी होने के लिए बैंक संस्थापक राणा कपूर,केंद्र की भाजपा सरकार और रिजर्व बैंक की गलत नीतियों को कारण मानते हुए आज समाजवादियों ने यस बैंक जाजमऊ शाखा के खाता धारकों के साथ VE BANK बैंक के बाहर संस्थापक के चित्र जलाते हुए तत्काल सभी खाताधारकों का पैसा वापस करने की मांग रखी।साथ ही प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिजर्व बैंक गवर्नर का इस्तीफा और दोषियों को जेल भेजने की भी मांग रखी ।नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस स्तिथि के लिए राणा कपूर के साथ केंद्र की भाजपा सरकार व रिजर्व बैंक बराबर पे दोषी हैं।2017 से इस स्तिथि की जानकारी भाजपा सरकार को थी प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिजर्व बैंक तभी जनता का पैसा फसने स बचा सकता था ।य स्तिाथ नोटबंदी जैसी ही है जिसकी वजह से व्यापारी व नौकरीपेशा बुरी तरह बर्बाद होंगे।अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा, जितेंद्र जायसवाल, विनय कुमार,गौरव बकसारिया,अमित तिवारी,करन साहनी, साजिद लारी,सूफियान मिर्जा, फरहाज,लारैब,सूरज आदि थे।